कौशाम्बी,
डीएम ने वृद्ध बुधिया देवी के घर तक तत्काल पहुॅचवाया DAP एवं यूरिया खाद,जनता दर्शन में डीएम से की थी शिकायत,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी के जनता दर्शन में फरियादी बुधिया देवी निवासिनी-सुल्तानपुरवारी ने प्रार्थना-पत्र देकर अवगत कराया कि उनकी उम्र लगभग 78 वर्ष है। वृद्ध होने के कारण डी.ए.पी. एवं यूरिया लेने में अंगूठा लगाने तथा आने-जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उनके द्वारा डी.ए.पी. एवं यूरिया खाद उपलब्ध कराये जाने की माग की गई।
डीएम ने फरियादी बुधिया देवी की समस्या को गम्भीरता से सुनकर ए-आर.को.आपरेटिव मोहसिन खॉन को निर्देशित किया कि खाद तत्काल वृद्ध बुधिया देवी के घर तक पहुॅचवा दिया जाय। ए-आर.को.आपरेटिव द्वारा तत्काल उसके घर तक डी.ए.पी. एवं यूरिया खाद पहुॅचा दिया ।