कौशाम्बी,
रोजगार मेले में 203 का हुआ चयन,मिला रोजगार,खिले चेहरे,
यूपी के कौशाम्बी जिला सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से एक्सिस प्रा0 आई0टी0आई0, म्योहर के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें निजी क्षेत्र की कपनियों यथा-श्रीराम पिस्टन ने-15, ऐशन आटोमोटिव ने 35, शिव शक्ति बायोटेक प्रा0 लि0 ने 55, एडको प्रा0लि0 ने 20, वर्धमान फैब्रिक ने-33 तथा एम0आर0एफ0 टायर्स ने 45 अभ्यर्थियों का चयन किया। इस प्रकार कुल 203 अभ्यर्थी चयनित किये गए एवं रोजगार मेले में कुल 325 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर व0 सहायक बृजेश कुमार पाण्डेय व तौहीद अहमद ने समस्त अभ्यर्थियों का रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीयन करवाया एवं सौरभ कुमार द्वारा अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की गई। संस्था के प्रबंधक दीपक सिंह ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए आश्वस्त किया कि संस्था में आगे भी इस प्रकार के आयोजन कराते हुए क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियो को रोजगार उपलब्ध कराने में अपना सहयोग देते रहेंगे।