कौशाम्बी,
नंदी वाणी पब्लिक स्कूल के होनहार छात्र हर्षित का NDA में हुआ चयन,स्कूल प्रबंधन ने छात्र और अभिभावक को किया सम्मानित,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नंदी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी के CBSE बोर्ड की 2025 की परीक्षा में इंटर मीडियट में टॉप करने वाले छात्र हर्षित कुशवाहा का NDA में चयन हुआ है, प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) की परीक्षा में चयनित होकर हर्षित ने विद्यालय,नगर एवं जिले का नाम रोशन किया है।हर्षित कुशवाहा नगर पालिका परिषद भरवारी के गौरा रोड निवासी है।
यह परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित की जाती है। देशभर से लाखों छात्र इसमें भाग लेते हैं।अपने लक्ष्य को अपनी आखिरी पड़ाव मानने वाले हर्षित कुशवाहा ने ऑल इंडिया में 285 वी रैंक प्राप्त की है। इनका SSB 1st देहरादून और SSB 2nd प्रयागराज में हुआ और अंततः इनका सेलेक्शन UPPSC में हुआ। आने वाले दिसंबर अथवा जनवरी माह में वह 3 वर्षीय ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए पुणे जाएंगे और अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद भारतीय वायु सेवा में सेवा प्रदान करेंगे।
हर्षित कुशवाहा ने बचपन से अपनी पढ़ाई नंदी वाणी पब्लिक स्कूल में की और में क्लास 10th तथा 12th में सीबीएसई में टॉप कर जिले का नाम रोशन किया है।हर्षित कुशवाहा और उनके पिता को विद्यालय में बुलाकर विद्यालय की प्रबंधिका ज्योति केसरवानी एवं प्रिंसिपल ललित चौरसिया ने सम्मानित किया है।
विद्यालय के प्रिंसिपल ललित चौरसिया एवं प्रबंधिका ज्योति केसरवानी ने हर्षित की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यालय के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की।
छात्र हर्षित कुशवाहा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और विद्यालय के अनुशासित वातावरण को दिया। उसने विद्यालय के सभी अन्य बच्चों से सफलता प्राप्त करने के मंत्र को साझा किया और जीवन में लक्ष्य पाने के लिए कड़ी मेहनत करने की सीख दी।विद्यालय के शिक्षक गौरव विवेक वंशधारी, दीक्षा तथा अन्य ने इस उपलब्धि पर को बधाई दी।








