कौशाम्बी: राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित 69वीं रायफल/पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे धर्मा देवी इण्टर कॉलेज के 08 छात्र/छात्राएं,डीएम ने दी शुभकामनाएं,
यूपी के कौशाम्बी डीएम डॉ. अमित पाल ने कार्यालय कक्ष में 06 से 09 दिसम्बर,2025 तक इन्दौर,मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाली 69वीं राष्ट्रीय रायफल/पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले धर्मा देवी इण्टर कॉलेज के 08 छात्र/छात्राओं-रेशमा देवी, मधु देवी, नीलू कुशवाहा, पलक जायसवाल, शिखा वर्मा,अनिकेत तिवारी, प्राची यादव व रूद्र नारायण को सम्मानित कर राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने के लिए शुभकामनायें दी। ये छात्र/छात्राएं उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर जनपद कौशाम्बी को गौरवान्वित करेंगे ।
बता दें कि विगत 13 अक्टूबर से 16 अक्तूबर,2025 तक वाराणसी में संम्पन्न हुई राज्य स्तरीय रायफल/पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में इन छात्र/छात्राओं ने मेडल प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए चयनित हुए है।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार व प्रधानाचार्य डॉ. राम किरण त्रिपाठी उपस्थित रहें।








