शमसाबाद बाजार होकर बसों के संचालन समेत अन्य कई मार्गों से रोडवेज बसों के आवागमन का हुआ सर्वे

कौशाम्बी: शमसाबाद बाजार होकर बसों के संचालन समेत अन्य कई मार्गों से रोडवेज बसों के आवागमन का हुआ सर्वे,

यूपी के कौशाम्बी जिले में समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में पिछले करीब तीन सालों से रोडवेज बसों की मांग एवं ठहराव पर शनिवार को परिवहन निगम के अधिकारियों एवं सकिपा नेता अजय सोनी ने सिराथू ब्लॉक के दक्षिणी हिस्से के कई गांवो एवं बाजारों में रोडवेज बसों के आवागमन हेतु सर्वे किया और कई नए मार्गों से रोडवेज बसों के चलाए जाने की क्षेत्रीय जनता की मांग पर समुचित कार्रवाई का लोगों को भरोसा दिलाया।

गौरतलब है कि पिछले करीब तीन सालों से समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में सिराथू क्षेत्र के कई ग्रामीण मार्गो से होकर परिवहन निगम की रोडवेज बसों के चालू कराए जाने की मांग की जा रही थी। इस संबंध में पार्टी नेता अजय सोनी की अगुवाई में दर्जनों बार जिला मुख्यालय मंझनपुर एवं विभागीय कार्यालय मंझनपुर में धरना प्रदर्शन किया गया था। साथ ही कई बार प्रयागराज स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन कार्यालय में भी मांगपत्र सौंपा गया था। जिसके परिणामस्वरूप शनिवार को मंझनपुर रोडवेज बस डिपो के इंचार्ज गंगा शंकर शर्मा एवं विभागीय कर्मी मनोज कुमार पाठक, नवनीत कुमार के साथ सकिपा नेता अजय सोनी ने शमसाबाद बाजार का स्थलीय सर्वे कर सर्वे रिपोर्ट तैयार की। तदुपरांत उदहिन चौराहा से तुलसीपुर मंझनपुर होकर प्रयागराज तक और जूवरा से नारा चौराहा दुवरा चौराहा मंझनपुर होकर प्रयागराज तक रोडवेज बसों के आवागमन हेतु स्थलीय सर्वे रिपोर्ट तैयार की गई।।

इस अवसर पर मंझनपुर रोडवेज डिपो इंचार्ज गंगा शंकर शर्मा ने कहा कि आवश्यक सर्वे रिपोर्ट तैयार कर क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन कार्यालय प्रयागराज को भेजी जायेगी तदुपरान्त नए मार्गो से होकर परिवहन निगम की रोडवेज बसों के चालू कराए जाने की विभागीय कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर अजय सोनी ने कहा कि जनहित में गांव गांव रोडवेज बसों का संचालन होना चाहिए। इसी के साथ अजय सोनी ने पीतल नगरी शमसाबाद बाजार होकर कानपुर, लखनऊ और प्रयागराज के लिए रोडवेज बसें चलाए जाने की अधिकारियों से समसाबाद बाजार में लोगो के साथ मांग की। साथ ही शीतलाधाम कड़ा से सिराथू उदहिन धाता राजापुर होकर चित्रकूट धाम तक रोडवेज बसों का नियमित आवागमन दुबारा चालू होना चाहिए।इसी के साथ मंझनपुर उदहिन धाता खागा फतेहपुर कानपुर के मार्ग पर रोडवेज बस चालू कराए जाने की मांग भी अजय सोनी ने उठाई।

इस अवसर पर आशीष केसरवानी, कल्लू गुप्ता, नीरज कसेरा, मनोज केसरवानी, सुभाष तिवारी, अरविंद मौर्य आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor