अपराधो पर अंकुश लगाना नही अपराध समाप्त करना होगी प्राथमिकता,फरियादियों की समस्या का थाना स्तर पर किया जाएगा निस्तारण:एसपी

कौशाम्बी,

अपराधो पर अंकुश लगाना नही अपराध समाप्त करना होगी प्राथमिकता,फरियादियों की समस्या का थाना स्तर पर किया जाएगा निस्तारण:एसपी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में अपना पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए नवागत एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अपराधो पर अंकुश लगाना नही अपराध समाप्त करना प्राथमिकता होगी,उन्होंने कहा शासन की मंशा है कि फरियादियों की समस्या का थाना स्तर पर ही निस्तारण कराया जाय, जिससे कि फरियादियों को मुख्यालय तक आना न पड़े।

प्रेस क्लब अध्यक्ष विमलेश शुक्ला के पत्रकारों को पुलिस द्वारा परेशान किए जाने पर नवागत एसपी ने कहा कि पत्रकार समाज के चतुर्थ स्तंभ होते है,पत्रकारों का किसी भी प्रकार का उत्पीडन नही किया जाएगा।इसके लिए नीचे की सभी पुलिस टीम को निर्देशित किया जाएगा।

नवागत एसपी ने कहा कि महिला संबंधी अपराधो,लैंगिक अपराधो पर अंकुश लगाने सहित पूर्व में दर्ज ऐसे संगीन मामलो में अपराधियों को सजा दिलाई जाएगी।उन्होंने कहा कि जिले में अवैध खनन,अवैध वसूली,ओवरलोडिंग आदि पर अंकुश लगाया जाएगा।

एसपी ने कहा कि हाइवे पर अपराध अधिक होते है,विशेष कार्य योजना बनाकर अपराधो को बंद कराने का प्रयास किया जाएगा,उन्होंने कहा कि कौशाम्बी के अधिकारियों की टीम सशक्त है,उन्होंने कहा कि पुराने गैंगस्टर के अपराधियों पर 14A की कार्यवाई कराई जाएगी।उन्होंने कहा कि पेंडिंग पड़े मामलो में विवेचना का पर्यवेक्षण कराया जाएगा।वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र कराया जाएगा जिससे अभियोजन में मदद मिलेगी।

एसपी ने कहा कि अवैध शराब के निर्माण और बिक्री,ड्रग्स आदि पर पूर्ण अंकुश लगाने की कार्यवाई की जायेगी।उन्होंने कहा प्रतिदिन जनता की समस्याओं की जन सुनवाई की जायेगी जिससे जनता को न्याय मिल सकें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor