कमासिन देवी धाम को पर्यटन स्थल घोषित कर मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने को सीडीओ को सौंपा ज्ञापन

कौशाम्बी,

कमासिन देवी धाम को पर्यटन स्थल घोषित कर मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने को सीडीओ को सौंपा ज्ञापन,

समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने कौशाम्बी जनपद के अपने वार्ड अंतर्गत ग्राम गंभीरा पूर्व में स्थापित मां कमासिन देवी मंदिर धाम को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग की है। इस संबंध में अजय सोनी ने सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी कौशांबी डॉ रवि किशोर त्रिवेदी को एक ज्ञापन सौंपकर कमासिन देवी धाम को पर्यटन स्थल घोषित कर मंदिर परिसर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने की मांग की है। ज्ञापन स्वीकार करते हुए मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने पर्यटन विभाग के अधिकारी द्वारा जल्द ही इस संबंध में समुचित कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया है।

इस अवसर पर अजय सोनी ने मुख्य विकास अधिकारी डॉ रवि किशोर त्रिवेदी को बताया कि उक्त मंदिर परिसर में जनसुविधाओं की भारी कमी है और साधु समाज के लोगों समेत अन्य तमाम दर्शनार्थियों को मंदिर परिसर में बेहद असुविधा होती है। साथ ही कमासिन माता मंदिर धाम परिसर तक जाने का मार्ग भी बेहद जर्जर हो चुका है और लोगों को मंदिर परिसर तक आने जाने में भारी दिक्कत होती है। इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि मंदिर परिसर में बना सरोवर उपेक्षा का शिकार है और लोगों को स्नान करने में भारी असुविधा होती है। साथ ही मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों के बैठने एवं पूजन के लिए आवश्यक सुविधाओं का घोर अभाव है।

अजय सोनी ने मुख्य विकास अधिकारी को बताया कि कमासिन माता मंदिर अति प्राचीन देवी धाम है। उक्त मंदिर परिसर में वार्षिक मेले का आयोजन होता है। मंदिर में दर्शन और मनौती के लिए दूर दूर से हजारों लोग हर साल आते हैं और मनोकामना पूरी होने पर चढ़ावा चढ़ाते हैं। मंदिर परिसर में साधु और पुजारी सालों से रहते हैं। साथ ही मंदिर परिसर में हनुमान जी का भी विशाल मंदिर स्थापित है और कई साधु समाज की समाधि भी मंदिर परिसर में स्थापित है। मंदिर के दोनो दिशाओं में विशाल सरोवर एवं फलदार वृक्ष हैं जिससे यह स्थान बेहद रमणीय लगता है।

अजय सोनी के मुताबिक जिला पंचायत की सदन में भी कमासिन माता मंदिर परिसर के विकास के लिए मेरे द्वारा मांग उठाई जा चुकी है और मंदिर परिसर को आधुनिक रूप से सुंदर और जनसुविधाओं से लैस करने के लिए प्रस्ताव भी दिया जा चुका है जिसपर समुचित कार्यवाही विचाराधीन है। इसी के साथ अजय सोनी ने बताया कि जिला पंचायत के सौजन्य से मेरे द्वारा उक्त मंदिर परिसर में हाईमास्ट लगवा दिया गया है जिससे मंदिर परिसर में लाइट की चाक चौबंद व्यवस्था हो गई है। इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि कमासिन माता मंदिर को पर्यटन स्थल घोषित कर इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने हेतु मेरे द्वारा लगातार प्रयास जारी रहेगा

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor