पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का आयुष्मान योजना के तहत बनाया जायेगा गोल्डेन कार्ड,ऐसे बनवाए गोल्डन कार्ड

कौशाम्बी,

पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का आयुष्मान योजना के तहत बनाया जायेगा गोल्डेन कार्ड,ऐसे बनवाए गोल्डन कार्ड,

उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के माध्यम से आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड बनाये जाने हेतु 25 जुलाई से 14 अगस्त  तक विशेष अभियान चलाया जायेंगा। यह जानकारी श्रम प्रवर्तन अधिकारी महन्थ प्रजापति ने देते हुए बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार लाना है।श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने पंजीकृत समस्त निर्माण श्रमिकों को सूचित किया है कि वे अपने ग्रामसभा के कोटेदार, नजदीकी सी०एस०सी० या आरोग्य मित्र से सम्पर्क कर अपना गोल्डेन कार्ड बनवायें। उन्होंने बताया कि जनपद कौशाम्बी में गोल्डेन कार्ड बनवाने हेतु 34788 परिवारों का लक्ष्य आवंटित है। गोल्डेन कार्ड बनाये जाने हेतु बोर्ड कार्यालय से सूची उपलब्ध करायी जायेगी। जनपद स्तर पर उसे ग्रामवार सूची तैयार कर वी०एल०ई०, आरोग्य मित्र, कोटेदार आदि को उपलब्ध कराया जायेंगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor