कौशाम्बी,
माटीकला टूल-किट्स वितरण योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों के चयन हेतु 28 जुलाई को होगा साक्षात्कार,
यूपी के कौशाम्बी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आर0एस0 पाल ने बताया कि उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित माटीकला टूल-किट्स (विद्युत चालित चाक) वितरण योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु 20 लाभार्थियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष लाभार्थियों का चयन/साक्षात्कार दिनांक 28 जुलाई 2022 को जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन, मंझनपुर में पूर्वान्ह 11 बजे किया जायेंगा। उन्होंने बताया कि जिन लाभार्थियों द्वारा आवेदन पत्र कार्यालय में जमा किया गया वे साक्षात्कार हेतु समय से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।








