नई दिल्ली,
भारतीय रेलवे का 762 किलोमीटर का रेलमार्ग बना पूर्णतया स्वचालित आटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग सेक्शन,
यूपी के प्रयागराज मंडल के सतनरैनी-रसूलाबाद-फैजुल्लापुर सेक्शन में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग प्रणाली शुरू हो गई है।
आटोमेटिक सिग्नलिंग प्रणाली शुरू होने के बाद 762 KM लंबा गाजियाबाद-पं. दीन दयाल उपाध्याय सेक्शन पूर्णतया स्वचालित हो गया है और इसके साथ ही यह भारतीय रेल का सबसे लंबा ऑटोमैटिक ब्लॉक सिग्नलिंग सेक्शन भी बन गया है।