बहराइच के बलहा और नानपारा विधायक ने किया बाढ़ पीड़ितों को राशन किट का वितरण

बहराइच,

बहराइच के बलहा और नानपारा विधायक ने किया बाढ़ पीड़ितों को राशन किट का वितरण,

न्यूज़ ऑफ इंडिया ( एजेंसी )

यूपी के बहराइच विधायक बलहा सरोज सोनकर ने उच्च प्राथमिक विद्यालय भैसाही में तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) के बाढ़ प्रभावित ग्राम खैरीपुरवा व श्रीरामपुरवा के लगभग 350, विधायक नानपारा राम निवास वर्मा ने चौधरी गया प्रसाद डिग्री कालेज शिवपुर में बाढ़ प्रभावित ग्राम गुजरातीपुरवा के लगभग 100, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह के प्रतिनिधि अखण्ड प्रताप सिंह ने ग्राम थैलिया में बाढ़ प्रभावित ग्राम मांझादरियाबुर्द के लगभग 1000, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल ने तहसील मुख्यालय पर बाढ़ प्रभावित ग्राम गोड़हिया न.-1 के 650 से अधिक तथा तहसीलदार न्यायिक मोतीपुर ने बाढ़ प्रभावित ग्राम पड़रिया के लगभग 600 बाढ़ प्रभावित लोगों को राशन किट का वितरण किया ।

राशन किट वितरण के अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने बाढ़ प्रभावित लोगों का कुशल क्षेम पूछते हुए उन्हें दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि बाढ़ प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जाय। जिला प्रशासन के अधिकारी निन्तर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण कर पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। बाढ़ के कारण गृहवीहिन हुए लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना से प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित किया जायेगा तथा किसानो के फसल क्षति का उन्हें उचित मुआवज़ा भी दिया जायेगा। जिसके लिए जनपद में फसल क्षति सर्वे का कार्य चल रहा है।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी महसी रामदास व नायब तहसीलदार विपुल सिंह, तहसीलदार कैसरगंज अमरचन्द वर्मा, मोतीपुर के नायब तहसीलदार अर्सलान व तहसील प्रशासन के अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor