कौशाम्बी,
कौशाम्बी में लोगो के चोरी हुए,खोए हुए 48 मोबाइल सर्विलांस टीम ने किए बरामद,खोए मोबाइल पकड़ खिले लोगो के चेहरे,
यूपी के कौशाम्बी एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन पर जिले की सर्विलांस की टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी और गुम हुए 48 मोबाइल फोन बरामद किया है,सर्विलांस टीम ने लगभग 6 लाख 45 हजार रुपए कीमत के 48 मोबाइल बरामद किए है।
एसपी ब्रजेस श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर लोगो को मोबाइल सौपे।अपने चोरी गए और खोए हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल गए।एसपी ने सर्विलांस प्रभारी प्रमेस कुमार की टीम को 20 हजार का पुरस्कार देने की घोषणा की।