डेंगू से हुई मौतों के बावजूद प्रशासन ने नही कराई फागिंग,समाजसेवी ने फागिंग मशीन खरीदकर शुरू कराई फागिंग

कौशाम्बी,

डेंगू से हुई मौतों के बावजूद प्रशासन ने नही कराई फागिंग,समाजसेवी ने फागिंग मशीन खरीदकर शुरू कराई फागिंग,

यूपी के कौशाम्बी जिले के दारानगर कस्बे में पिछले दिनों डेंगू से कई लोगो की मौत हो गई,जिसके बाद प्रशासन के आदेश के बावजूद कस्बे में दवाइयों का छिड़काव और फागिंग नही कराई गई,बीमारी से किसी को समस्या एम हो इसके लिए दारानगर कस्बे में स्थित समाजसेवी एवम जी क्रियेशन कंपनी के निदेशक खुशनूर अली शेख ने खुद ही मुंबई से मशीन खरीदकर मंगवाई और कब में फागिंग शुरू करा दी,खुशनुर अली के इस कार्य की सभी लोग सराहना कर रहे है।

सिराथू तहसील के देवीगंज कस्बे में पिछले दिनों डेंगू होने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। डेंगू के डंक से परेशान कस्बा वासियों को निजात दिलाने के लिए देवीगंज कस्बा में स्थित जी क्रिएशन कंपनी के एमडी खुशनूर अली शेख ने रविवार को मुंबई से एक फागिंग मशीन मंगवाई और एक कर्मचारी नियुक्त कर प्रतिदिन शाम को पूरे कस्बे में फागिंग कराने की बात कही है। कंपनी के एमडी की इस पहल की जमकर सराहना हो रही है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor