नगर पालिका भरवारी में प्रशासक और ईओ ने ठंड से बचाव के लिए सफाई कर्मचारियों को बांटे ट्रैक सूट और जूते

कौशाम्बी,

नगर पालिका भरवारी में प्रशासक और ईओ ने ठंड से बचाव के लिए सफाई कर्मचारियों को बांटे ट्रैक सूट और जूते,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी प्रशासक एसडीएम दीपेन्द्र यादव और ईओ गिरीश चंद्र ने शनिवार को नगर पालिका भरवारी परिसर में ठंड से बचाव के लिए नगर पालिका में तैनात सभी सफाई कर्मियों को जूते और ट्रैक सूट का वितरण किया। इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि वह सभी सफाई कर्मी अपने -अपने क्षेत्रों पर सफाई में विशेष ध्यान दें और ठंड से बचे भी रहे।

भरवारी कार्यालय में नगर पालिका प्रशासक और ईओ ने नगर पालिका में तैनात सभी सफाई कर्मचारियों को ट्रैक सूट और जूते दिए । इनमें लगभग 300 पुरुष सफाई कर्मचारियों को ट्रैक सूट व एक नया जूता वितरित किया गया।

इस दौरान प्रशासक (एसडीएम) दीपेन्द्र यादव ने कहा कि पुरूष सफाई कर्मचारियों को तो वर्दी वितरित कर दी गयी। नगर पालिका क्षेत्र में तैनात महिला सफाई कर्मचारियों को जल्द ही नये प्रारूप की वर्दी वितरित की जायेगी। इस दौरान ईओ गिरीश चंद्र ने कहा कि‌ सभी सफाई कर्मचारी अपने-अपने जोन क्षेत्रों में सफाई का विशेष ध्यान दें। कोई भी सफाई कर्मचारी क्षेत्र में कोताही न बरतें और नगर में बेहतर सफाई व्यवस्था बनाए रखें।इस दौरान डीपीएम कृष्णा यादव, नगर पालिका लिपिक बबलू गौतम,संजय कुमार,ब्रजेश कुमार मिश्रा,कृष्ण कुमार श्रीवास्तव,पंकज श्रीवास्तव,राकेश सरोज ,जेई अवधेश कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor