पुलिस वाले और उनकी पत्नी की ऐसी तस्वीर,जिसे देख आपके चेहरे पर भी प्यारी सी मुस्कान बिखर जाएगी

उत्तर प्रदेश,

पुलिस वाले और उनकी पत्नी की ऐसी तस्वीर,जिसे देख आपके चेहरे पर भी प्यारी सी मुस्कान बिखर जाएगी,

कभी-कभी ऐसी तस्वीरें सामने आ जाती हैं, जिससे लगता है कि अभी भी इंसानियत जिंदा है। पुलिस को लेकर आपके मन मस्तिष्क में बहुत सारी तस्वीरें होंगी, लेकिन आज आपको पुलिस वाले की ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहे हैं,जिसे देख आपके चेहरे पर भी प्यारी सी मुस्कान बिखर जाएगी।

ताजा मामला दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा का है,ग्रेटर नोएडा में एसएचओ की पत्नी ने झाड़ियों में मिली नवजात को स्तनपान कराकर उसकी जान बचाई। एसएचओ की पत्नी ने अपील कि कि मासूम बच्चो के साथ लोग ऐसा न करें। अगर देखभाल करने के लिए असमर्थ हैं तो उन्हें अनाथालय या फिर किसी एनजीओ को दे दें।

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क इलाके की झाड़ियों में एक नवजात मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो नवजात एक कपड़े में लिपटी पड़ी थी। ठंड ज्यादा होने के कारण उसकी हालत बहुत गंभीर हो गई थी। पुलिस उसको थाने ले आई थी। बच्ची भूख से काफी रो रही थी। पुलिस को पता था कि मां के दूध से बच्ची शांत हो सकती है। इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है। तभी थाना नॉलेज पार्क प्रभारी विनोद सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने बच्ची को स्तनपान कराने की इच्छा जताई। मां के दूध को पीते ही बच्ची ने रोना बंद कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्ची अब ठीक है। उसको एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्ची को लावारिस छोड़ने वालों का कोई पता नहीं चला है

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor