कौशाम्बी,
ग्राम प्रधान की अनोखी पहल,गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का किया गया निस्तारण,
यूपी के कौशाम्बी जिले में ग्राम प्रधान ने एक अनोखी पहल की है,ग्राम प्रधान ने गांव में चौपाल लगाकर गांव की समस्याओं को निस्तारित करने का कार्य शुरू किया है,जिसमे भाजपा जिलाध्यक्ष की भी भूमिका अहम रही है।
कड़ा ब्लॉक के अलीपुर जीता ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान रहबर खान की अनोखी पहल से अब ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण के लिए ग्रामीणों को अधिकारियों के पास नही जाना पड़ेगा।

ग्रामीणों की समस्याएं अब गांव में ही निपटाई जाएंगी।इसके लिए भाजपा जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी भी आगे आई और चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण के लिए ग्राम सचिव सुरेंद्र कुमार को निर्देशित किया।
इस दौरान ग्रामीणों ने नाली खड़ंजा,हैंडपंप आदि की समस्याओं को लेकर शिकायत की जिसका निस्तारण मौके पर ही सुनकर जल्द निस्तारित करने का आश्वासन दिया गया।








