कौशाम्बी,
सिराथू तहसील दार ने गरीब,दिव्यांग एवम महिलाओं को कम्बल का किया वितरण,
यूपी के कौशाम्बी जिले में ठंड को देखते हुए तहसीलदार सिराथू ने क्षेत्र के नौढिया करेंटी समेत कई गांव में गरीब जरूरतमंद ,कमजोर लोगों को कम्बल का वितरण किया। कम्बल वितरण के दौरान ग्राम प्रधान और लेखपाल भी मौजूद रहे ।कम्बल मिलने के बाद गरीबों ने राहत महसूस की।

सिराथू तहसील के नौढिया करेटी समेत कई ग्राम पंचायत में तहसीलदार सिराथू संतोष कुमार ने लेखपाल रियाज अहमद और ग्राम प्रधान रंजीत पटेल के साथ मिलकर जरूरतमंद गरीब लोगों को कम्बल वितरित किया। नौढिया गांव के प्राइमरी स्कूल में लगभग 60 गरीब महिलाओं दिव्यांग लोगों को कम्बल वितरण किया गया।








