टीचर्स सेल्फ केयर टीम कौशाम्बी ने मार्ग दुर्घटना में घायल शिक्षक को दिया उपचार हेतु आर्थिक सहयोग

कौशाम्बी,

टीचर्स सेल्फ केयर टीम कौशाम्बी ने मार्ग दुर्घटना में घायल शिक्षक को दिया उपचार हेतु आर्थिक सहयोग,

यूपी में दिवंगत शिक्षक साथियों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने वाली टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश ने अब दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने पर रुपए पच्चीस हजार से पचास हजार रुपए तक की उपचार हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने लगी है।यह व्यवस्था उन शिक्षक साथियों को प्रदान की जाती है जो वैधानिक सदस्य हों व प्रत्येक वर्ष नियमानुसार मात्र पचास रुपए व्यवस्था शुल्क के रुप में टीएससीटी को शुल्क देते हैं।

इसी क्रम में जनपद कौशाम्बी के शिक्षक अखिलेश सिंह सहायक अध्यापक संविलयन विद्यालय उरई अशरफपुर विकास खण्ड कौशाम्बी का मार्ग दुर्घटना में सीने की दो पसलियां टूटने व गंभीर रूप से घायल हो जाने के कारण टीचर्स सेल्फ केयर टीम जनपद कौशाम्बी के पदाधिकारी जिला संयोजक प्रज्ञानंद के साथ जिला व ब्लाक स्तरीय टीम पदाधिकारी उनके हास्पिटल से घर वापस आने पर उनके साकेतनगर प्रयागराज स्थित आवास पर जाकर कुशलक्षेम पूछा व शीघ्रातिशीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

अखिलेश सिंह टीचर्स सेल्फ केयर टीम के सक्रिय वैधानिक सदस्य हैं जिस कारण व्यवस्था शुल्क के नियमावली को दृष्टिगत रखते हुए उनके चिकित्सा संबंधी व्यय पर होने वाली धनराशि को नियमावली अनुसार रूपए पच्चीस हजार मात्र की धनराशि उनके बैक बचत खाते में आरटीजीएस द्वारा धनराशि प्रदेश टीम द्वारा प्रेषित किया गया।चिकित्सीय सहयोग धनराशि को बहुत ही सरल व अल्पावधि में प्राप्त करने पर अखिलेश सिंह द्वारा उपस्थित जिला संयोजक प्रज्ञानंद जी व पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया व योजना की भूरि भूरि प्रशंसा की।

इस अवसर पर  अखिलेश सिंह के परिजनों सहित जनपद कौशाम्बी के जिला संयोजक प्रज्ञानंद, सह संयोजक बालचंद्र, सहसंयोजक अशोक कुमार मौर्य, ब्लाक संयोजक मूरतगंज प्रखर नरेश, ब्लाक संयोजक कौशांबी अभिषेक त्रिपाठी, ब्लाक संयोजक चायल अनूप मोहन, ब्लाक संयोजक नेवादा विकास सिंह सहित अन्य विकास खण्ड के टीएससीटी पदाधिकारी आनन्द श्रीवास्तव, गुलाब, अनिल सिंह, राजेश कुमार, शिक्षक सुशील कुमार पाण्डेय ने अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज कराई।

घायल शिक्षक अखिलेश सिंह के परिजनों ने भी टीचर्स सेल्फ केयर टीम के इस ऐतिहासिक कदम को शिक्षक समाज के लिए कल्याणकारी बताया और अधिक से अधिक संख्या में अन्य शिक्षक साथियों को इस मुहिम से जुड़ने के लिए प्रेरित करने की अपील की।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor