भरवारी में सफाईकर्मियों को वितरित की गई यूनिफॉर्म एवं पी.पी.ई.( कैप, बूट ,मास्क, ड्रेस एवं रेन कोट) किट

कौशाम्बी,

भरवारी में सफाईकर्मियों को वितरित की गई यूनिफॉर्म एवं पी.पी.ई.( कैप, बूट ,मास्क, ड्रेस एवं रेन कोट) किट,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में अपने हित और स्वास्थ्य की चिंता किये बिना नगर पालिका परिषद को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए सम्मानित स्वच्छता कर्मी निरंतर अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं,अपितु हमारा दायित्व है कि स्वच्छताकर्मियों की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जाए।

इसी क्रम में नगर पालिका परिषद भरवारी के जोन कार्यालय मूरतगंज में स्वच्छताकर्मियों का अभिनंदन कर उन्हें यूनिफॉर्म एवं पी.पी.ई. (व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण) किट,जिसमें कैप, बूट ,मास्क, ड्रेस एवं रेन कोट आदि उपयोगी वस्तुएं वितरण किया गया।

इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी,ईओ राम सिंह एवं लेखा लिपिक बब्लू गौतम मौजूद रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor