कौशाम्बी,
डीएम ने IGRS शिकायतों के निस्तारण का स्वयं किया मुआयना,सही पाया गया निस्तारण,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने IGRS से प्राप्त संदर्भ सं० 20017424013407 एवं 20017424013409 शिकायतकर्ता बड़ेलाल पुत्र झगड़ू निवासी-ओसा परगना करारी तहसील मंझनपुर के मकान में विपक्षी गणों द्वारा जबरन कब्जा करने के सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त हुई थी। प्रकरण की अभिलेखीय एवं स्थलीय जॉच में पाया गया कि ग्राम ओसा स्थित आराजी-541 तालाब खाता की भूमि है, जिसे प्रार्थी अपनी आबादी बताकर कब्जा करना चाह रहा था। जिसके बावत विवाद उत्पन्न हुआ था।
विवाद स्थल पर प्रार्थी व अन्य उपस्थित ग्रामीणों को अवगत कराया गया कि प्रश्नगत आराजी संख्या-541 रकबा 0.354हें0 तालाब खाते की भूमि है। इस भूमि पर किसी के द्वारा कब्जा करना विधि संगत नहीं होगा तथा कब्जा करने पर विधिक कार्यवाही की जायेंगी। जॉच के दौरान तालाब खाते की भूमि संख्या 541 पूर्ण रूप से खाली व अतिक्रमण मुक्त पायी गई। जिसका सत्यापन जिलाधिकारी द्वारा मौके पर स्वयं किया गया, जिसका निस्तारण सही पाया गया।
इसी प्रकार IGRS संदर्भ संख्या-20017424012547 शिकायतकर्ता छंगा प्रसाद निवासी कोडर परगना करारी तहसील मंझनपुर द्वारा विपक्षीगणों द्वारा खडण्जा व विद्युत तार लगाने में हस्ताक्षेप करने के सम्बन्ध में शिकायत की गई। प्रकरण के अभिलेखीय एवं स्थलीय जॉच में पाया गया कि ग्राम कोडर की आराजी संख्या-378 रकबा 0.017हे0 शिवप्रसाद के नाम बतौर संक्रमणीय भूमिधर दर्ज हैं। जहॉ से रास्ता निर्माण को लेकर उभयपक्षों के मध्य विवाद था।
प्रकरण भूमि से सम्बन्धित होने के कारण आपसी सुलह समझौता से प्रकरण का निराकरण करवाने का प्रयास किया गया, किन्तु उभयपक्षों के मध्य आपसी सहमति न होने के कारण अन्तिम निर्णय प्राप्त नहीं हुआ। प्रार्थना पत्र में दर्शाया गया गाटा संख्या-379 रकबा-0.011हे0 मतरूक है। अभ्यर्थी को अवगत कराया गया कि आराजी संख्या 378 से सम्बन्धित वाद मा0 सिविल जज (का0क्षे0) एफ0टी0सी0 प्रथम कौशाम्बी के न्यायालय में वाद विचाराधीन है। जिसका सत्यापन जिलाधिकारी द्वारा मौके पर स्वयं किया गया, जिसका निस्तारण सही पाया गया।
IGRS संदर्भ सं० 20017424014186 शिकायतकर्ता राकेश कुमार पुत्र केदारनाथ निवासी-नेता नगर मंझनपुर तसहील मंझनपुर द्वारा अवैध कब्जे के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायत का स्थलीय व अभिलेखीय जॉच राजस्व टीम द्वारा कराये जाने पर पाया गया कि आराजी संख्या-1762/8 रकबा 0171हे0 व 1762/3 रकबा 0171हे0 कुल रकबा 0.342हे0 राकेश कुमार के नाम अंकित है। विपक्षी राजू पुत्र रमेश के गाटा संख्या 1762 मि0 रकबा 0.228हे0 भूमि अंकित है। प्राथीगणों का कुल रकबा 0.342हे0 मौके पर 0.050 हे0 अधिक भूमि पर काबिज है। भूमि का सीमांकन पूर्व में राजस्व निरीक्षक की उपस्थिति में किया गया।
आवेदक को अवगत कराया गया कि वाद मा0 सिविल न्यायालय कनिष्ठ श्रेणी कौशाम्बी में विचारधीन हैं। मौके पर विपक्षी द्वारा कोई कब्जा नहीं किया गया था। जिसका सत्यापन डीएम द्वारा मौके पर स्वयं किया गया, जिसका निस्तारण सही पाया गया।इस अवसर पर एडीएम मंझनपुर आकाश सिंह मौजूद रहें।