बाराबंकी,
जागो री जागो संस्था ने जिला अस्पताल के महिला वार्ड में प्रसूताओं को वितरित किए फल,
यूपी के बाराबंकी में जागो री जागो संस्था ने जिला अस्पताल के महिला वार्ड में कन्या भ्रूण हत्या रोके,सरकारी अस्पताल में प्रसव करायें, बेटी होने पर खुशी मनाएं स्लोगन के साथ मुख्य अतिथि जिला पंचायत राज अधिकारी नीलेश भोडेले ने भर्ती सभी प्रसूताओं को पैकेट में सेब, अनार, केला, बिस्कुट पैकेट, बंद पैकेट निःशुल्क वितरण किया।
इस दौरान उन्होंने सुझाव दिया कि रोज नहाने,स्वच्छ कपड़े पहनने, दांतों, बालों, कान और नाक की व्यक्तिगत स्वच्छता अपनाने के साथ अपने रहने के स्थान और आसपास साफ सफाई रखे ताकि हमेशा स्वस्थ रहें।
इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक डा.प्रदीप कुमार,जागो री जागो कार्यक्रम संयोजक चंद्र प्रकाश वर्मा, उद्धव राय,पी.एन.मेहरोत्रा, दिनेश कुमार वर्मा,दिनेश प्रसाद,अवधेश कुमार,डॉ. रामा नंद,रमेश चंद्र, धर्मेंद्री,नलिनी वैश्य,कंचन तिवारी,बबिता, राखी सैनी, पारुल,काजल,नेहा संस्था सहयात्रियों की विशेष उपस्थित रही।