महाकुंभ मेले में एक हफ्ते पहले बिछड़ा युवक पहुंचा कौशाम्बी,पुलिस ने परिजनों को बुलाकर सौंपा,परिजन बोले धन्यवाद यूपी पुलिस

कौशाम्बी,

महाकुंभ मेले में एक हफ्ते पहले बिछड़ा युवक पहुंचा कौशाम्बी,पुलिस ने परिजनों को बुलाकर सौंपा,परिजन बोले धन्यवाद यूपी पुलिस,

यूपी के प्रयागराज में लगे महाकुम्भ मेले में 10 फरवरी को असिन दास पुत्र धीरेन्द्र दास नि0 सिलीगुढ़ी थाना लौकटीनगर जनपद जनपातगुढ़ी ( पश्चिम बंगाल ), जो अपने परिजनों से बिछड़ गए थे।

भटक कर वह चरवा थाना क्षेत्र के ग्राम जानकीपुर गांव पहुंच गए थे,डायल 112 की पीआरवी 5765 ने ग्रामीणों द्वारा बाहरी व्यक्ति की सूचना पर उसे थाना चरवा पर लाये और उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी।

पूछताछ के बाद पुलिस ने उनके परिजनों को इसकी जानकारी दी,जानकारी मिलने पर परिजन चरवा थाना पहुंचे,पुलिस ने रविवार को उनके परिजनों को बुलाकर सकुशल सुपुर्द कर दिया,जिसके बाद परिजनों ने यूपी पुलिस और कौशाम्बी पुलिस को धन्यवाद दिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor