कौशाम्बी,
डीएम मधुसूदन हुल्गी की दरियादिली से 10 वर्षीय आदित्य को लौटी आंखों की रोशनी,परिवार ने कहा- ‘भगवान बनकर आए साहब,
यूपीं के कौशाम्बी जिले में प्रशासनिक सेवा के साथ साथ ईमानदारी और संवेदनशीलता से जनता की सेवा करने वाले डीएम मधुसूदन हुल्गी ने समाज सेवा का एक और उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है,कौशाम्बी के डीएम मधुसूदन हुल्गी की त्वरित कार्रवाई और मदद ने 10 वर्षीय आदित्य की जिंदगी में रोशनी भर दी।
एक हादसे में अपनी आंख गंवा चुके आदित्य की तकलीफ को समझते हुए डीएम हुल्गी ने तुरंत संज्ञान लिया और उसे इलाज के लिए AIIMS, नई दिल्ली के डॉ. राजेंद्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केंद्र भेजा। डॉक्टरों की टीम ने पूरी तत्परता से काम करते हुए आदित्य की सफल नेत्र सर्जरी की और उसकी आंखों की रोशनी लौटा दी।
जब ऑपरेशन के बाद आदित्य ने दोबारा दुनिया को देखा, तो उसका परिवार भावुक हो गया। माता-पिता की आंखों में आंसू छलक पड़े, उन्होंने डीएम मधुसूदन हुल्गी का दिल से आभार जताया और कहा हमारे लिए वे किसी फरिश्ते से कम नहीं हैं।
डीएम मधुसूदन हुल्गी के इस सराहनीय पहल ने यह साबित कर दिया कि जब प्रशासन संवेदनशीलता के साथ काम करता है, तो असंभव कार्य भी संभव हो जाता है। कौशाम्बी के डीएम की यह इंसानियत भरी पहल कई अन्य जरूरतमंदों के लिए भी प्रेरणा बनेगी।