कौशाम्बी में इस गांव के लोगों को गांव में ही मिलेगी परिजनों की मृत्यु के पश्चात अंत्येष्टि करने की सुविधा,भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

कौशाम्बी,

पखसराई गांव के लोगों को गांव में ही मिलेगी परिजनों की मृत्यु के पश्चात अंत्येष्टि करने की सुविधा,भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के ब्लॉक मूरतगंज के ग्रामपंचायत पखसराई गांव में जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने अन्त्येष्टि स्थल का भूमि पूजन कर ग्रामपंचायत को सौगात दी है,अब इस गांव j लोगो को अपने परिजनों की मृत्यु के पश्चात गांव में ही अंत्येष्टि करने की सुविधा मिल जाएगी।

पखसराई गांव में निर्मित होने वाले इस आधुनिक अन्त्येष्टि स्थल में कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, इनमें शवों के दाह संस्कार के लिए दो शेड चबूतरा,शांति स्थल,शव स्नान ग्रह, बाथरूम और शौचालय भी शामिल है,साथ ही पानी की व्यवस्था के लिए टंकी और लोगों के बैठने के लिए बेंच भी बनाई जाएगी।भाजपा  जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने इस स्थल को साफ सुथरा बनाए रखने हेतु उपस्थित लोगों से अपील की है।

इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता भोलेशंकर कुशवाहा,जिला पंचायत सदस्य योगेश साहू,जिला पंचायत सदस्य नरेश पासी,अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिवमूरत पासी,ग्राम प्रधान सुधीर सरोज,मण्डल अध्यक्ष राजन सरोज,जिला प्रतिनिधि प्रमोद कुमार प्रजापति,अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री ब्रह्मानन्द सरोज आदि कार्यकर्ता,ग्रामवासी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor