कौशाम्बी,
कड़ा धाम के कुबरी गंगा स्नान घाट पर शमी का पौधे का किया गया पौधरोपण,भोलेनाथ की पूजा में मिलेगी सुविधा,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कड़ा माता शीतला धाम के गंगा तट कुबरी गंगा स्नान घाट पर गंगा गोमती संस्थान की ओर से शमी के पौधे का पौधारोपण किया गया,यह पौधारोपण एक पेड़ गुरु के नाम अभियान के तहत पौधारोपित किया गया।
वन विभाग के अधिकारी पंकज कुमार शुक्ला के आदेश अनुसार व क्षेत्रीय वन अधिकारी सिराथू रेंजर निखिलेश चौरसिया के मौजूदगी में पौधारोपण किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तीर्थ पुरोहित जगदंबा प्रसाद पांडे पुरोहित ने शमी के पेड़ का लगाने का विशेषता बताइ,उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति को शनी का प्रकोप है,उसे यह पेड़ लगाने या पूजा करने से शनि की शांति होती है।
इस दौरान पीआरडी जवान विनोद कुमार गिरी, दाऊजी मिश्रा, नीरज पाठक, गोपाल पांडे, सल्लू जायसवाल, अफसर अहमद, सामाजिक कार्यकर्ता विनय पांडे, नगर पंचायत कड़ा धाम स्वच्छता प्रहरी शनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।