कौशाम्बी,
कौशाम्बी डीएम की अनोखी पहल,सड़क किनारे मिट्टी के बर्तन बनाती बच्चियों को देखकर रुकवायी गाड़ी,बच्चियों के अभिभावको से बात कर शिक्षा के लिए किया प्रेरित,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सोमवार को ओसा से कलेक्ट्रेट आते समय रास्ते में पाता में सड़क किनारे मिट्टी के बर्तन बनाती बच्चियों को देखकर अपनी गाड़ी रुकवायी। उन्होंने बच्चियों एवं उनके अभिभावकों से बात कर उन्हें शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया और बच्चियों को नियमित रूप से विद्यालय जाने के लिए प्रेरित किया।
डीएम ने मौके पर उपस्थित एसडीएम मंझनपुर सुखलाल प्रसाद वर्मा को निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी से समन्वय स्थापित कर इन बच्चियों का प्रवेश कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय,मंझनपुर अथवा राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय,भरसवा में सुनिश्चित कराया जाए,ताकि ये बच्चियाँ शिक्षा से वंचित न रहें।
डीएम द्वारा दिए गए इस निर्देश का उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना एवं उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण करना है।डीएम के इस अनोखी पहल की चर्चा जिले भर में हो रही है।