ट्राई साइकिल की मांग लेकर डीएम के पास पहुंचा दिव्यांग विराहिम,डीएम ने तत्काल ट्राई साइकिल दिलाई,दिव्यांग के चेहरे पर आई मुस्कान

कौशाम्बी,

ट्राई साइकिल की मांग लेकर डीएम के पास पहुंचा दिव्यांग विराहिम,डीएम ने तत्काल ट्राई साइकिल दिलाई,दिव्यांग के चेहरे पर आई मुस्कान,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी के जनता दर्शन में दिव्यांग विराहिम ने प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्या से अवगत कराते हुए ट्राई साइकिल दिलाये जाने की माग की।जिसपर डीएम ने तत्काल दिव्यांग विराहिम को सम्मानित कर उसे ट्राई साइकिल प्रदान किया तथा पेंशन मिल रहा है कि नहीं की जानकारी प्राप्त की।

डीएम ने दिव्यांग विराहिम की समस्या को गम्भीरता से सुना एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विकास वर्मा से दूरभाष पर वार्ता कर तत्काल ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने ऑनलाइन आवेदन कराकर दिव्यांग पेंशन से लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए।

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने दिव्यांग का तत्काल ऑनलाइन आवेदन कराकर पेंशन फार्म भरवाया। आगामी किस्त से दिव्यांग को पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor