युवक ने खा ली अधिक मात्रा ने नींद की गोली,वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल,मेटा ने भेजा पुलिस को एलर्ट,पुलिस ने तत्काल पहुंचकर बचाई युवक की जान

कौशाम्बी:युवक ने खा ली अधिक मात्रा ने नींद की गोली,वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल,मेटा ने भेजा पुलिस को एलर्ट,पुलिस ने तत्काल पहुंचकर बचाई युवक की जान,

यूपी के कौशाम्बी जिले में एक बार फिर मेटा ने पुलिस को एलर्ट भेजकर एक युवक की जान बचाई है,युवक ने नींद की अधिक मात्रा में गोली खा ली और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया,वीडियो पोस्ट होते ही मेटा ने लखनऊ में पुलिस कंट्रोल रूम को इसका एलर्ट भेज दिया,जिसके बाद कौशाम्बी पुलिस को सूचना दी,सूचना के बाद पश्चिम शरीरा थाना पुलिस एलर्ट हुई और लोकेशन के आधार पर तत्काल पहुंचकर युवक की जान बचाई।

मामला पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र का है जहा के एक युवक ने आत्महत्या करने के लिए काफी मात्रा में नींद की गोली खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर वायरल कर दिया,जिसके संबंध में मेटा कम्पनी ने एलर्ट भेजा,एलर्ट प्राप्त होने के बाद पुलिस मुख्यालय (सिग्नेचर बिल्डिंग), लखनऊ द्वारा अपलोड की गयी वीडियो, युवक का मोबाइल नंबर व लोकेशन सोशल मीडिया सेल जनपद कौशाम्बी को आवश्यक कार्यवाही के लिए भेजा गया, जनपद की मीडिया सेल ने तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुये थाना प्रभारी पश्चिम शरीरा को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

सूचना पर थाना पश्चिम शरीरा पुलिस टीम ने उपरोक्त युवक के घर पर तत्काल पहुंचकर आवश्यक सहायता प्रदान करते हुये युवक की जान बचायी, तत्पश्चात युवक की काउंसलिंग करते हुये सुहानुभूतिपूर्वक वार्ता की गयी तो युवक ने बताया कि मैने आवेश में आकर नींद की गोली खा लिया था और वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया था। मैने आवेश में आकर यह गलती किया था दोबार ऐसी गलती नहीं करूंगा। तत्पश्चात पुलिस टीम ने युवक को समझा बुझाकर आवश्यक हिदायत देकर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने जनपद कौशाम्बी पुलिस द्वारा अनहोनी को रोकने एवं युवक की जान बचाने पर भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये आभार प्रकट किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor