सुशासन सप्ताह के शुभारंभ पर जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद ने सीडीओ राम कृपाल चौधरी के साथ काऊ कोट पहनाकर की गौ सेवा

उत्तर प्रदेश:सुशासन सप्ताह के शुभारंभ पर जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद ने सीडीओ राम कृपाल चौधरी के साथ काऊ कोट पहनाकर की गौ सेवा,

यूपी के कन्नौज जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद ने जेल में बंदियों द्वारा फटे पुराने कम्बलों से बंदियों द्वारा बनाए गए काऊ कोट को गायों को पहनाकर गौ सेवा की है। जेल अधीक्षक ने बताया कि गायों को ठंढ से बचाने के लिए काऊ कोट बनाने की शुरुआत उन्होंने कौशाम्बी जेल से की थी तब उनके इस प्रयास की सराहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 27.12.20 के “मन की बात “ प्रोग्राम में की गई थी।

विगत पाँच वर्षों से निरंतर जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद द्वारा इसी तरह गायों को ठंढ से बचाने के लिए काऊ कोट पहनाकर गौ सेवा की जा रही है है । शुक्रवार को सीडीओ राम कृपाल चौधरी के साथ आनोगी स्थित गौ शाला में गायों को काऊ कोट पहनाए गए ।

इस अवसर पर सीडीओ राम कृपाल चौधरी द्वारा जेल अधीक्षक की गौ सेवा की सराहना करते हुए कहा कि इससे गायों को ठंढ से राहत मिलेगी । काऊ कोट इस तरह बना है रात्रि में यदि गाय खुले में भी पहुँच जाती है तो ओस से उसकी सुरक्षा होगी । गौ शाला में गायों को सर्दी से बचाने के लिए अलाव भी जलाए जा रहे है ।गायों को काऊ कोट पहनाने में जेल कर्मचारी मोहित सेन , राहुल चौधरी , अध्यापक मनोज कटियार आदि का विशेष सहयोग रहा ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor