प्रयागराज: यूफोरियल युथ सोसाइटी के माध्यम से गरीबों और मजदूरों को कड़ाके की ठंड के बीच बांटे गए कंबल,
यूपी के प्रयागराज संगम नगरी में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है,शरीर को कपकपा देने वाली इस ठंड ने पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, ऐसे में सड़को पर जीवन बिता रहे लोगों का देवेश जायसवाल और आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार मीणा सहारा बने।
यूफोरियल युथ सोसाइटी के माध्यम से देवेश जायसवाल और आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार मीणा ने गरीबों और मजदूरों को कंबल बांटे, जिससे कि वह भी ठंड से बच सके,इस दौरान देवेश जायसवाल ने कहा कि इस कडकड़ाती ठंड में सड़कों पर घर बार छोड़ कर काम करने वाले मजदूर और गरीबों को वास्तव में ठंड से बचने के लिए कंबल की जरूरत होती है। वही पशुओं को भी गर्म कपड़े से ढका जा रहा है।








