भैरो बाबा मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए डिप्टी सीएम ने स्वीकृत किये 25 लाख

कौशाम्बी

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने एमएलसी निधी से अझुवा धुमाई स्थित प्राचीन भैरोबाबा मंदिर के सुंदरीकरण हेतु 25 लाख रुपये की अनुदान राशी स्वीकृत कर दी है। जिसमे मंदिर परिसर के चबूतरे का निर्माण, इंटरलॉकिंग, रैनबसेरा, यात्री सेड एवं पेयजल की व्यवस्था की जाएगी ।निर्माण कार्य शुरू होने से दर्शनार्थियों एव दुकानदारों में खुशी व्याप्त है। पूजा सामग्री एव प्रसाद के दुकानदारों ने बताया कि सुंदरीकरण होने से स्थान और भव्य हो जाएगा सभी लोगो को सहूलियत भी मिल जाएगी ।सिराथू तहसील क्षेत्र के अझुवा के पास धुमाई रेलवे लाईन के पास प्राचीन भैरोबाबा मंदिर है ।लोगो की माने तो रेलवे विभाग द्वारा इस मंदिर में प्रत्येक वित्तीय वर्ष में एक लोहे से निर्मित चैन (सकरा)बरगद के पेड़ में बांधा जाता है। मानना यह है कि जब भी ट्रेनें मंदिर के पास से गुजरती थी तो बरगद की शाखे लम्बी हो जाती थी जिससे ट्रेनों का आवागमन बाधित हुवा करता था, तभी विभाग के अधिकारियों द्वारा उस स्थान के बरगद के पेड़ में लोहे से बने सकरा को चढ़ाया गया, जो अब प्रतिवर्ष होता है उसी आस्था से इस स्थान पर क्षेत्रीय से ज्यादा दूर दराज के लोग आते है अपनी मनोकामना पूरी होने पर गाजे बाजे के साथ प्रसाद चढ़ाते है । मंगलवार को मेले की तरह भीड़ लगती है इसके अलावा नवरात्री में नव दिन लगातार दर्शनार्थी आते है ।आस्था को देखते हुवे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कस्बे के ही मंगल प्रसाद मौर्य के आग्रह पर अपनी निधी से 25 लाख रुपये सुंदरीकरण हेतु अनुदान दिया मंगल प्रसाद मौर्य ने बताया कि मंत्री जी भविष्य और भी सहयोग करने को कहे है सुंदरीकरण शुरू होने से लोगो मे खुशी की लहर व्याप्त है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor