कौशाम्बी पुलिस की मानवता के सब हुए कायल,महिला आरक्षी और सिपाही ने बीमार युवती को खून देकर बचाई जान

कौशाम्बी

कौशाम्बी पुलिस की मानवता के सब हुए कायल,महिला आरक्षी और सिपाही ने बीमार युवती को खून देकर बचाई जान,

सरायअकिल थाना इलाके के एक निजी अस्पताल में भर्ती युवती की जिंदगी बचाने के लिए महिला आरक्षी और कांस्टेबल ने रक्तदान किया। डॉक्टरों ने महिला आरक्षी और सिपाही के रक्त को युवती को चढ़ाकर उसकी जान बचा ली। युवती के परिजनों समेत इलाके के लोग पुलिसकर्मियों की सराहना करते नहीं थक रहे हैं।
इलाके के कटैया गांव की पूजा (28) पुत्री छोटेलाल कई दिनों से गंभीर रूप से बीमार थी। परिजनों ने पास के ही एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए उसे भर्ती कराया था। पूजा को शुक्रवार को खून चढ़ना था। उसके पिता बेटी को रक्त चढ़वाने के लिए इधर-उधर भटक रहे थे। इसकी जानकारी सीओ चायल श्यामकांत ने कार्यालय में तैनात अपने स्टाफ को बताया। यह भी कहा कि यदि कोई स्वेच्छा से रक्तदान करे तो बीमार की जान बचाई जा सकती है। सीओ के जानकारी देते ही कांस्टेबल उपेंद्र कुमार, कर्मवीर सिंह समेत महिला आरक्षी प्रियंका पटेल बिना समय गवाएं ब्लड बैंक पहुंच गये। ब्लड बैंक प्रभारी ने महिला आरक्षी समेत तीनों का रक्त निकलवाया। इसके बाद पूजा को ब्लड बैंक से रक्त दिया गया। इससे पूजा के परिजनों ने राहत की सांस ली है और पूजा का इलाज किया जा रहा है।कौशाम्बी पुलिस की मानवता के सभी लोग कायल हो गए है और प्रशंशा करते तक नही रहे है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor