पंजाब नेशनल बैंक द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को बांटा गया बैग व किताबें

कौशाम्बी,

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को बांटा गया बैग व किताबें,

यूपी के कौशाम्बी जिले के परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओ को अच्छी शिक्षा मिल सके, और बच्चों को बैंग व कापी किताब आदि की किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो, इसे लेकर पंजाब नेशनल बैक ने सराहनीय कार्य शुरू किया है। मंगलवार को बैक के कर्मचारियों द्वारा भैला मकदूमपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में लगभग दौ सौं छात्र एवं छात्राओ को स्कूली बैंग व कापी तथा किताब आदि वितरण किया गया। वही बैग और किताब तथा कापी पाने के बाद बच्चो ने खुशी जाहिर किया।

पंजाब नेशनल बैक की ओर से भैला मकदूमपुर गांव को गोद लिया गया है। इस गांव के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए बैक की ओर से स्वूâली बच्चों को स्कूली बैग व किताब कापी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मण्डल प्रबंधक नवीन यादव ने किया। इस दौरान उन्होने स्कूली बच्चों को कापी व किताब तथा स्कूली बैग वितरण किया। इस दौरान नवीन यादव ने कहा कि पंजाब नेशन बैंक बच्चों की शिक्षा को लेकर गम्भीर है। उन्होने कहा कि स्वूâली बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इस लिए बैंक की ओर से छात्र एवं छात्राओ को किताब एवं कापी व बैग वितरण किया जा रहा है। उनका कहना है, कि बैंक द्वारा बच्चों को लेकर इसी प्रकार से लगातार कार्य किया जाता है। उन्होने बताया कि पंजाब नेशनल बैक ने कोरोना काल में भी लोगों की मद्दत करने का काम किया था। बैक की ओर से सेनेटाइजर व मास्क आदि का कईबार जनता में वितरण किया गया है। जिससे लोगों को कोरोना में बचने में काफी सहायता मिली है। उन्होने यह भी बताया कि पंजाब नेशन बैक चाहता है, कि स्कूल में पढने वाले छात्र छात्राओ को शिक्षण के लिए किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना नहीं करना पडे। उन्होने कहा कि लगभग दो सौ छात्र एवं छात्राओ को किताब व कापी तथा बैक आदि वितरण किया गया है। वही मंझनपुर स्थित पंजाब नेशनल बैक की शाखा प्रबंधक सोमेन्द्र ने कहा कि पंजाब नेशनल बैक की ओर से छात्र एवं छात्राओ को शिक्षण में बैग व किताब तथा कापी के लिए किसी प्रकार की समस्या नहीं होने पाये, उनको अच्छी शिक्षा मिल सके, यही बैंक का प्रयास है। उन्होने कहा कि आगे भी हमारे बैंक द्वारा इसी प्रकार छात्र एवं छात्राओ की मद्दत के लिए कार्य किया जायेगा। वही किताब और कापी तथा बैक पाने के बाद छात्र एवं छात्राओ में खुशी देखने को मिली, इस मौके पर बैंक की ओर से वरिष्ठ प्रभारी दीपक ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक ने इस गांव को गोद लिया है। जिसकी वजह से गांव के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए बैग आदि सामाग्री वितरण किया जा रहा है। व ग्राम प्रधान सविता यादव एवं विद्यालय के स्टाप राम नरेश व पूनम और रूपया के साथ-साथ समस्त स्टाप मौजूद रहा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor