कौशाम्बी में गुम और चोरी हुए 54 मोबाइल पाकर खिले लोगो के चेहरे,एसपी को दिया धन्यवाद

कौशाम्बी,

गुम और चोरी हुए मोबाइल पाकर खिले लोगो के चेहरे,एसपी को दिया धन्यवाद,

यूपी के कौशाम्बी जिले में लगातार मोबाइल चोरी हो जाने और मोबाइल खो जाने की शिकायत पुलिस दर्ज करती है, पर अक्सर लोग पुलिस को एप्लीकेशन देकर सिम बंद करवा देते हैं। इसके बाद मोबाइल की बरामदगी की बात लगभग भूल ही जाते हैं। एसपी हेमराज मीणा के आदेश एवम एएसपी समर बहादुर सिंह और सीओ के जी सिंह के निर्देशन में जिले की सर्विलांस टीम ने ऐसे मोबाइलों की सूची तैयार कर सर्विलांस पर लगवाया। सर्विलांस टीम ने कड़ी मेहनत के बाद विभिन्न स्थानों से कुल 54 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद कर लिए। इन मोबाइलों की कीमत करीब 07 लाख 15 हजार रूपये बतायी गई है। मोबाइल सर्विलांस टीम को बधाई देते हुए एसपी हेमराज मीणा ने कहा कि यह एक परोपकार का काम है। शुक्रवार को पुलिस आफिस मंझनपुर में सभी मोबाइल स्वामियों को बुलाकर एसपी हेमराज मीणा और एएसपी समर बहादुर सिंह ने उन्हें अपने हाथों से प्रदान किए। मोबाइल प्राप्त करते ही लोगों के खिले चेहरे देखते बन रहे थे। उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि उनके खोये हुए मोबाइल महीनों बाद इस तरह से मिल जाएगे।मोबाइल पाने वाले सभी लोगो ने एसपी,एएसपी और सर्विलांस टीम को धन्यवाद दिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor