कौशाम्बी पुलिस की मानवीयता,व्हीलचेयर से अलविदा की नमाज पढ़ने आए बुजुर्ग को एसओ ने नाला कराया पार

कौशाम्बी,

कौशाम्बी पुलिस की मानवीयता,व्हीलचेयर से अलविदा की नमाज पढ़ने आए बुजुर्ग को एसओ ने नाला कराया पार,

मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिंदी हैं हम वतन है हिंदुस्तान हमारा, यह कहावत ऐसे ही नहीं चरितार्थ हुई है इसकी बानगी भी कौशाम्बी में देखने को मिली है। मंझनपुर कस्बे में अलविदा जुमे की नमाज पढ़ने व्हील चेयर पर आये एक बुजुर्ग मस्जिद के रास्ते मे नाला बनाने के लिए सड़क खुदी होने की वजह से मस्जिद नही जा पा रहे थे। जिसको सुरक्षा में तैनात मंझनपुर कोतवाल विनोद कुमार सिंह वा एसपी के स्टेनो भवानी सिंह ने व्हीलचेयर समेत उठाकर नाला पार कराया और मस्जिद तक छोड़ कर आये, जिसको आम लोगों ने देखा तो पुलिस की सराहना किए बिना नहीं रह सके।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor