माता शीतला धाम कड़ा मंदिर प्रबंध समिति ने खोया पाया केंद्र को भेंट किया लाउडस्पीकर

कौशाम्बी,

माता शीतला धाम कड़ा मंदिर प्रबंध समिति ने खोया पाया केंद्र को भेंट किया लाउडस्पीकर,

यूपी के कौशाम्बी जिले में इक्यावन शक्तिपीठ कड़ा धाम माता शीतला मंदिर प्रबंध समिति ने पुलिस की सुविधा के लिए धाम क्षेत्र में स्थापित खोया पाया केंद्र के लिए पुलिस प्रशासन को लाउडस्पीकर भेंट किया ।मन्दिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष आत्मप्रकाश उर्फ टिंकू पण्डा ने थानाध्यक्ष कड़ाधाम चन्द्रभूषण मौर्या को मन्दिर समिति की ओर से लाउडस्पीकर भेंट किया।थानाध्यक्ष ने मन्दिर प्रबंध समिति का आभार जताते हुए कहा कि लाउडस्पीकर के जरिये दर्शन पूजन को आए ऐसे भक्त जो परिजनों से बिछड़ गए हैं उन्हें उनसे मिलाने में सहूलियत होगी।इस मौके पर मन्दिर प्रबंध समिति के महामंत्री विवेक मालिया, जुगेश पण्डा आदि लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor