कौशाम्बी,
जिला होमगार्ड कमांडेंट अधिकारी विनोद द्विवेदी के साथ सकिप के अजय सोनी ने की वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत,
समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी सोमवार को ग्राम जजौली ब्लॉक मंझनपुर में वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की। साथ ही लोगों को वृक्षारोपण करने का आह्वान किया। इस मौके पर तमाम होमगार्ड्स के जवान एवं ग्राम प्रधान समेत कई मौजूद रहे लोगों ने वृक्ष लगाया।
सोमवार को जिला कमांडेंट विभाग द्वारा बृहत वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत ग्राम जजौली ब्लॉक मंझनपुर में आदर्श सरोवर के चारो ओर वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी रहे। सबसे पहले जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने जामुन का वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की। साथ ही जिला कमांडेंट अधिकारी विनोद द्विवेदी ने आम का वृक्ष लगाया। इसके बाद ग्राम प्रधान कृपा शंकर त्रिपाठी सहित दर्जनों की तादात में मौजूद रहे होमगार्ड के जवान एवं स्थानीय लोगों ने वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने कहा कि वृक्षारोपण सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। अधिक वृक्ष लगाने से पर्यावरण शुद्ध होता है। आगे कहा कि धरती पर वृक्ष साक्षात देवता हैं जो हमें जीवन देते हैं। इसी के साथ जिला कमांडेंट अधिकारी विनोद द्विवेदी ने आए हुए अतिथि एवं उपस्थित जनमानस का आभार जताया। इस मौके पर ग्राम प्रधान कृपा शंकर त्रिपाठी समेत शैलेंद्र नाथ पांडेय, रामकृष्ण तिवारी, महेंद्र पांडेय, तारीक जलाल, सचिन रावत, देवेंद्र सिंह, केसरी सिंह, आशीष मिश्रा, सुरजीत वर्मा, अजय वर्मा, जुम्मन अली, शफीक अहमद आदि मौजूद रहे।