बरेली में राजकीय यूनानी मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य हेतु 824.555 लाख रूपये अवमुक्त

उत्तर प्रदेश,

बरेली में राजकीय यूनानी मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य हेतु 824.555 लाख रूपये अवमुक्त,

न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

उत्तर प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पूर्ववर्ती एमएसडीपी) के अन्तर्गत बरेली के बरेली हेड कवार्टर में राजकीय यूनानी मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य हेतु प्रथम किश्त के रूप में 824.555 लाख रूपये अवमुक्त किये है।

इस सम्बन्ध में अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये है। निर्देशानुसार अवमुक्त राज्यांश की धनराशि के आहरण एवं व्यय के पूर्व यह सुनिश्चित किया जायेगा कि तत्सम्बन्धी मैचिंग केन्द्रांश अवमुक्त है। अवमुक्त धनराशि के आहरण एवं व्यय के पूर्व यह सुनिश्चित किया जायेगा कि पूर्व निर्गत किया गया राज्यांश कोषागार से आहरित नहीं किया गया है।

योजनान्तर्गत केन्द्रांश उपलब्ध है यह सुनिश्चित किये जाने के उपरान्त ही धनराशि का कोषागार से आहरण किया जायेगा। योजना पर राज्य सरकार एवं भारत सरकार के सक्षम स्तर का अनुमोदन प्राप्त है, यह सुनिश्चित किया जायेगा। परियोजना हेतु स्वीकृत धनराशि के व्यय में वित्तीय नियमों का पालन किया जायेगा तथा केन्द्र सरकार द्वारा इस वित्त पोषित योजना के सम्बन्ध में लगाई गयी शर्तों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor