कौशाम्बी में टीबी के 1050 सक्रिय मरीज,टीबी मुक्त भारत के लिए मुहिम हुई शुरू

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में टीबी के 1050 सक्रिय मरीज,टीबी मुक्त भारत के लिए मुहिम हुई शुरू,

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए देश भर में लगातार अभियान चलाया जा रहा है| इसी क्रम में बुधवार को जिला क्षय रोग अधिकारी कार्यालय मंझनपुर में जनपद में तैनात कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) को प्रशिक्षण दिया गया | नये मरीजों को खोजने एवं योजनाओं से जोड़ने के के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं इसकी जानकारी जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुष्पेंद्र कुमार ने दी |

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एस.के झा ने बताया कि टीबी को खत्म करने के लिए कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) को टीबी के नये मरीजों को खोजने के साथ ही उनकी जाँच कराकर योजनाओं से जोड़ने की जिम्मेदारी को सौपा गया है। जिसके लिए जनपद के सभी 74 सीएचओ को प्रशिक्षित किया जा रहा हैं ताकि वो टीबी उन्मूलन में सहयोग करे |

डॉ झा ने बताया कि जनपद में मौजूदा समय में टीबी के 1050 सक्रिय मरीज हैं जिसमे से 73 एमडीआर के मरीज हैं उन्होंने बताया कि जो मरीज इलाज थोड़े आराम के बाद ही ईलाज को बीच में बंद करते हैं वो खतरे की निशानी हैं वो अपने साथ अपने परिवारवालों को भी बीमारी के जोखिम में डालते हैं इस लिए बीमारी होने के बाद दवा का पूरा कोर्स कर और चिकित्सक की सलाह से ही दवा को बंद करे |

प्रशिक्षण का उद्देश्य

निक्षय दिवस पर ज्यादा से ज्यादा लक्षणयुक्त लोगो कि जाँच, उनकी ई-कवच पोर्टल पर एंट्री तथा पॉजेटिव मरीज का इलाज की जिम्मेदारी होगी |प्रशिक्षक अजीत कुमार ने प्रशिक्षण के दौरान जानकरी देते हुए बताया कि टीबी को ख़त्म करने के लिए उनके लक्षण ,जाँच, पहचान और उपचार पर जानकारी होना बहुत आवश्यक हैं जिके प्रारंभिक लक्षण दो सप्ताह से खांसी व बुखार का आना या वजन का कम होना और रात में पसीना आना इसके लक्षण पाये जाते है। संभावित मरीजो को इन लक्षणों की जानकारी देना एवं लक्षण दिखने पर उसे नजरअंदाज न करने के लिए कहे | साथ ही समुदाय में आशा और एएनएम की मदद से मरीजों की स्क्रीनिंग करें और संभावित मरीज को बलगम जांच के लिए नजदीकी जाँच केंद्र पर भेजे|

उन्होंने बताया कि टीबी के मरीजो के लिए उनका निक्षय पोर्टल पर पंजीकरण करना जरुरी हैं जिससे उनको इलाज के दौरान प्रति माह पांच सौ रुपये पोषण राशि मिल सके| साथ ही हर माह 15 तारीख को आयोजित होने वाले निक्षय दिवस पर स्वास्थ्य इकाई पर हो रही ओपीडी का 10 प्रतिशत मरीज की जाँच का लक्ष्य पूरा कर उनका डाटा पोर्टल पर जरुर अपलोड करे | तभी निश्चित रूप से 2025 में देश व प्रदेश के अलावा जिले से टीबी को खत्म किया जा सकेगा।

प्रशिक्षण में पंकज सिंह,अयोध्या सिंह,अजय कुमार,अमित जायसवाल,दिनेश कुमार शशि प्रकाश मूरतगंज,कड़ा, सिराथू ब्लाक के सभी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) उपस्थित रहे |

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor