सघन मिशन इन्द्रधनुष-5.0 अभियान का प्रथम चरण 7 से 12 अगस्त तक होगा संचालित

कौशाम्बी,

सघन मिशन इन्द्रधनुष-5.0 अभियान का प्रथम चरण 7 से 12 अगस्त तक होगा संचालित,

यूपी के कौशाम्बी में टीकाकरण कवरेज के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए सघन मिशन इन्द्रधनुष-5.0 अभियान का प्रथम चरण दिनांक 07 अगस्त से 12 अगस्त 2023 तक चलाया जा रहा है।

यह जानकारी सीएमओ डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार ने देते हुए बताया कि “सघन मिशन इन्द्रधनुष-5.0 में 0 से 5 वर्ष की आयु तक के टीकाकरण से वंचित बच्चों और लक्षित गर्भवती महिलाओं को शामिल किया गया है। मीजल्स रूबेला उन्मूलन के दृष्टिगत विशेष रूप से एम0आर0-1 एवं एम0आर0-2 के साथ पी0सी0वी0 एवं एफ0आई0पी0वी0-3 खुराक के कवरेज में सुधार के साथ-साथ डीपीटी-1 बूस्टर एवं डीपीटी-5 वर्ष एवं टी0डी0 10/16 वर्ष के कवरेज पर विशेष ध्यान दिया जायेंगा”।

उन्होंने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत 1016 नियोजित सत्रां की संख्या निर्धारित की गई है। कुल लक्षित 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों की संख्या 9976 तथा कुल लक्षित गर्भवती महिलाओं की संख्या 2417 है। उन्होंने आमजन से आवाह्न किया है कि जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए अपने बच्चों को सभी टीके अवश्य लगवायें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor