05 वर्ष तक के बहरेपन से शिकार हुए बच्चों का कौशाम्बी में कराया जायेंगा निःशुल्क कॉक्लियर इम्प्लॉण्ट

कौशाम्बी,

05 वर्ष तक के बहरेपन से शिकार हुए बच्चों का कौशाम्बी में कराया जायेंगा निःशुल्क कॉक्लियर इम्प्लॉण्ट,

यूपी के कौशाम्बी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विकास वर्मा ने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि 05 वर्ष तक के बहरेपन (डीफनेस) से शिकार हुए बच्चो का निःशुल्क शल्य चिकित्सा के माध्यम से कॉक्लियर इम्प्लॉण्ट कराया जाना है।

05 वर्ष तक के बहरेपन (डीफनेस) से शिकार हुए बच्चों की सूचना जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यालय विकास भवन, मंझनपुर को उपलब्ध करायें, जिससे विभाग द्वारा चिन्हित बच्चां का निःशुल्क शल्य चिकित्सा के माध्यम से कॉक्लियर एम्प्लॉण्ट कराया जा सकें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor