हुबलाल इंटरमीडिएट कॉलेज भरवारी में तीसरे दिन भी जारी रहा किशोर छात्र-छात्राओं का कोविड-वैक्सीनेशन

कौशाम्बी,

हुबलाल इंटरमीडिएट कॉलेज भरवारी में तीसरे दिन भी जारी रहा किशोर छात्र-छात्राओं का कोविड-वैक्सीनेशन,

हुबलाल इंटरमीडिएट कॉलेज भरवारी में किशोर छात्र-छात्राओं का कोविड-वैक्सीनेशन आज तीसरे दिन भी जारी रहा। जिसमें सभी छात्र-छत्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

कालेज में वैक्सीनेशन कार्यक्रम में प्रधानाचार्य महोदय  रशीद अहमद खान की निगरानी में तथा सभी अध्यापकों के योगदान से लगभग 296 किशोर छात्र छात्राओं का वैक्सीनेशन सफलतापूरक कराया जा रहा है। जो आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा।इस कार्यक्रम में जीवन लाल, अजीत कुमार, अलीम उल्लाह, अजय राय,  मनोज कुमार, एस के पाठक, संतोष कुमार, रोशन लाल, उमेश कुमार आदि अध्यापको का सहयोग प्रमुख रहा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor