कौशाम्बी,
पांच मासूम बच्चों की मौत के बाद भरवारी पहुंचे सीएमओ,मेडिकल टीम ने लगाया कैंप,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी में बीमारी से पांच मासूम बच्चों की मौत और दो दर्जन से अधिक लोगो के बीमार होने सूचना पर सीएमओ के से रॉय ने पहुंचकर लोगो से उनका हाल जाना, सीएमओ ने डाक्टरों की टीम से पानी के सैंपल और बीमार लोगो के ब्लड सैंपल लेकर जांच कर दवाइया देने का आदेश दिया है।

नगर पालिका परिषद भरवारी के गौशाला बस्ती में पिछले दिनों पांच मासूम बच्चों की बीमारी से मौत के बाद मेडिकल टीम ने बस्ती में डेरा डाल दिया है।डाक्टरों की टीम ने सभी बीमार लोगो को उनकी बीमारी के हिसाब से दवाइया भी वितरित की। सीएमओ कैसी रॉय ने सभी बस्ती के लोगो से बीमारी के बारे में जानकारी ली और उन्हें उबला हुआ पानी पीने और साफ सफाई से रहने के लिए जागरूक किया।









