कौशाम्बी में डायरिया से दो मरीजों की मौत,दर्जनभर लोग बीमार

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में डायरिया से दो मरीजों की मौत,दर्जनभर लोग बीमार,

यूपी के कौशांबी ज़िले में डायरिया ने एक बार फिर से पैर पसारना शुरू कर दिया है। चायल में कई दिनों से दर्जनों लोग उल्टी दस्त से परेशान है। बीमारी से दो लोगों की जान भी चली गयी। तब जा कर स्वस्थ्य विभाग नींद से जागा, और कैम्प लगा कर बीमारों को दवा वितरित कर रहा है।

चायल तहसील के स्थानीय क़स्बे में दूषित पानी पीने से लोग डायरिया की चपेट में आ गए है। पूरे क़स्बे में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। कई जगह पर नाली से हो कर गुजरी पानी की पाइप लाइन टूटी हुई है। जिससे नाली का गंदा पानी पाइप के द्वारा लोगो के घरों तक जा रहा है। और कस्बेवासी उसी दूषित पानी को पीने के लिए मजबूर है। यही कारण है कि लोगो को उल्टी दस्त और तेज़ बुखार से पीड़ित है। जिनके पास पैसे है उनका तो निजी अस्पताल में इलाज़ चल रहा है। लेकिन ग़रीबी की मार झेल रहे लोग अपना इलाज़ झोला छाप डॉक्टरों से करा रहे है। जिसके चलते उनकी मौत भी हो रही है। डायरिया की जानकारी होने पर जब मीडिया के लोग क़स्बे पहुचे तो स्वस्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में स्वस्थ्य विभाग ने कैम्प लगा कर बीमार लोगो को दवा वितरित कराया।

क़स्बे की रहने वाली सुनीता देवी ने बताया कि मोहल्ले में गंदगी फैली हुई है। जिसकी वजह से उनकी बेटी समेत एक दर्जन से अधिक लोग डायरिया के शिकार हो गए है। वही सुंदर लाल का कहना है कि मोहल्ले में जल जमाव की समस्या है। जिसके कारण लोगो की दूषित जल से ही होकर गुजरना पड़ता है। इसी दूषित जल और बदबू की वजह से काफी लोग बीमार पड़ गए है। वही दो लोगों की डायरियां की वजह से मौत हो चुकी है। इस जलजमाव की वहज के इंसान तो बीमार है ही जानवर भी बीमार पड़ रहे है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुष्पेंद्र कुमार के मुताबिक चायल क़स्बे में पानी की सप्लाई का पाइप सीवर लाइन से होकर गुजरा है। जहाँ पर पाइप डैमेज है पाइप डैमेज की वजह से लोग दूषित पानी पी रहे है। जिसके वजह से लोग डायरिया के शिकार हो रहे है। चायल के चिकित्साधीक्षक ने बताया है कि वहाँ टीम भेज कर सभी का इलाज किया जा रहा है। लोगो को क्लोरीन की गोली वितरित किया गया है । इसके साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया है। दर्जनभर से अधिक लोगो के बीमार होने और दो लोगों की मौत के बाद भी नगर पंचायत चायल के जिम्मेदार कोई भी कार्रवाई नही कर रहे है। जबकि शासन द्वारा संचारी रोग अभियान चलाया जा रहा है। इस संचारी रोग अभियान के जरिये लोगो को तो जागरूक किया जा रहा है लेकिन जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी नही निभा रहे है जिससे बीमारी फैल रही है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor