कौशाम्बी,
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत भरवारी और रोही में किया गया एंटी लार्वा दवा का छिड़काव,कराई गई फागिंग,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में पिछले दिनों बुखार से कई लोगो की मौत हो गई थी,और कई लोग अभी भी बुखार से पीड़ित है और अस्पतालो में अपना इलाज करा रहे है।इस समय सबसे ज्यादा प्लेटलेट्स की कमी मरीजों को हो रही है।जिसके बाद नगर पालिका परिषद भरवारी प्रशासक और ईओ ने नगर पालिका कर्मचारियों को साफ सफाई और दवा के छिड़काव का आदेश दिया।
नगर पालिका परिषद के प्रशासक दीपेंद्र यादव एवं अधिशाषी अधिकारी गिरीश चंद्र के आदेश के क्रम में मुन्नी लाल के नेतृत्व में नगर पालिका के कर्मचारियों ने अभियान चलाकर भरवारी कस्बे में,रोही में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया और फागिंग की।
अधिशाषी अधिकारी गिरीश चंद्र ने बताया की बारिश के बाद रुके हुए पानी और घरों की छतों पर कबाड़,टायर आदि जगहों पर डेंगू सहित अन्य कई मच्छर पनपते है,जिनसे बीमारी फैलती है,उन्होंने से कस्बे के लोगो से साफ सफाई रखने की अपील की है।उन्होंने नगर पालिका परिषद भरवारी के लोगो से दीपावली का त्योहार शांतिपूर्वक और ग्रीन दीपावली मनाने की अपील की है।