भवन्स मेहता विद्याश्रम में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव,ध्वजारोहण के बाद बच्चो ने प्रस्तुत किए कार्यक्रम

कौशाम्बी,

भवन्स मेहता विद्याश्रम में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव,ध्वजारोहण के बाद बच्चो ने प्रस्तुत किए कार्यक्रम,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75वें स्वतंत्रता दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया गया। प्रयागराज हाईकोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट और भवन्स मेहता विद्याश्रम के निदेशक संदीप सक्सेना ध्वजारोहण किया,उसके बाद बच्चों ने मुख्य अतिथि का स्वागत गीत गाकर स्वागत किया,तत्पश्चात बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।सीनियर और जूनियर बच्चों ने म्यूजिकल, योगा,डांस और नाटक तथा अनेक बच्चों ने स्वतंत्रता गीत गाया और भाषण भी दिया।स्कूल के निदेशक ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने और अमर शहीदों की कुर्बानी को हमेशा याद करते हुए उनके द्वारा बताए रास्ते पर चलने की नसीहत दी।स्कूल के प्रधानाचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में उपस्थित सभी लोगो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए मुख्य अतिथि का स्वागत किया। हेड मिस्ट्रेस निशी श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि और आए हुए समस्त लोगो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक सुधाकर सिंह,अनिल मिश्रा,अवधेश मिश्रा,सुशील श्रीवास्तव,नागेन्द्र ,राकेश सिंह,दीपाली,सीता,खुशबू,रजनी श्रीवास्तव,रश्मी पाठक, पूनम सिंह,साहिबा जरीन,सचिन त्रिपाठी आदि शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor