कौशाम्बी,
श्याम लाल मौर्य कौशाम्बी पब्लिक स्कूल सिराथू में धूमधाम से मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव,
यूपी के कौशाम्बी जिले के श्याम लाल मौर्य कौशाम्बी पब्लिक स्कूल सिराथू में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75वें स्वतंत्रता दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के संरक्षक सुख लाल मौर्य,डायरेक्टर योगेश मौर्य,प्रबंधक राजेंद्र मौर्य मौजूद रहे। स्कूल के संरक्षक सुख लाल मौर्य ने ध्वजारोहण किया,उसके बाद बच्चों ने मुख्य अतिथि का स्वागत गीत गाकर स्वागत किया,तत्पश्चात बच्चों द्वारा पिरामिड बनाकर एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगो को सम्मोहित कर दिया।सीनियर और जूनियर बच्चों ने कई प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए।स्कूल के डायरेक्टर ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने और अमर शहीदों की कुर्बानी को हमेशा याद करते हुए उनके द्वारा बताए रास्ते पर चलने की नसीहत दी।स्कूल के प्रधानाचार्य अभिषेक यादव ने अपने संबोधन में उपस्थित सभी लोगो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस कार्यक्रम की तैयारी अध्यापिका निशू एवम विजया त्रिवेदी ने किया।इस दौरान स्कूल के सभी शिक्षक,शिक्षिकाये एवम स्टाफ मौजूद रहा।