चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ,सड़क सुरक्षा जागरूकता वैन को किया गया रवाना

कौशाम्बी,

चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ,सड़क सुरक्षा जागरूकता वैन को किया गया रवाना

यूपी के कौशाम्बी में परिवहन विभाग द्वारा आयोजित चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का सांसद ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया तथा सड़क सुरक्षा जागरूकता वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।सांसद ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से समाज में जागरूकता आती है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों को लेकर, सड़क के डिजाइन को लेकर एवं लाइसेन्स को लेकर संसद द्वारा नया एक्ट पारित किया गया है। उन्होंने कहा कि नये एक्ट में अगर सड़क डिजाइन के कारण दुर्घटना होती है तो सम्बन्धित अभियंता/अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही करने का प्राविधान है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा पूरा ध्यान दिया गया है। उन्होंने यातायात नियमों के प्रति अपेक्षा की कि समाज के सभी वर्ग जागरूक होकर स्वयं अनुपालन करें तथा दूसरों को भी जागरूक करें। उन्होंने सभी से यातायात नियमांे का पालन करने का आवाह्न करते हुए कहा कि अपनी सुरक्षा अपने हाथ में है।

डीएम सुजीत कुमार ने कहा कि यातायात नियमों के प्रति जागरूक होकर हम सभी को नियमों का अनुपालन करना चाहिए। वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीटबेल्ट जरूर लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनायें प्रतिदिन सामने आती हैं कि यातायात नियमों का पालन न करने के कारण दुर्घटना घटित हुई है, यातायात के नियम हमारी सुरक्षा के लिए हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप लोग विश्व के धरोहर हैं, आप लोग यातायात नियमों के प्रति जागरूक होकर नियमांे का अनुपालन करें तथा अपने परिवार व आस-पास के लोगों को भी नियमों का अनुपालन करने हेतु प्रेरित करें।
एसपी हेमराज मीना ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से लोगों में जागरूकता आती है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन न करने के कारण सड़क दुर्घटना होती है तो इसका प्रभाव पूरे परिवार के साथ ही आगामी पीढ़ी पर भी पड़ता है। उन्होंने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन कर खुद सुरक्षित रहें तथा दूसरों को भी सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि वाहन चलाने से पूर्व वाहन की ब्रेक व टायर का प्रेशर आदि की जॉच अवश्य कर लिया जाय तथा वाहन चलाते समय इन्डीकेटर का प्रयोग व सही समय पर हार्न का प्रयोग करना चाहिए एवं गाड़ी के फिटनेस की जॉच नियमित कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि वाहन में उपलब्ध सेफ्टी फीचर्स की भी जानकारी रखनी चाहिए।इस अवसर पर ए0आर0टी0ओ0  तारकेश्वर मल्ल ने आम-जन से वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, तेज गति से वाहन न चलाने, अच्छी गुणवत्ता का हेलमेट प्रयोग करने तथा हेलमेट का क्लिप अवश्य बन्द करने आदि आवाह्न किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor