महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत महिला पुलिसकर्मियों ने बाइक जागरूकता रैली निकालकर लोगो को किया जागरूक

कौशाम्बी,

महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत महिला पुलिसकर्मियों ने बाइक जागरूकता रैली निकालकर लोगो को किया जागरूक,

उत्तर प्रदेश सरकार की महिला सुरक्षा,महिला सम्मान के लिए चलाया जा रही महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिला सशक्तिकरण के माध्यम से महिलाओ को पुलिस हेल्पलाइन,महिला हेल्पलाइन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पूर्ण से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण के लिए नवरात्रि के प्रथम दिवस पर देवीपाटन और विंध्याचल से निकाली गई है।

प्रयागराज एसीपी आस्था जायसवाल के नेतृत्व में 60 महिला सिपाहियो की यह महिला जागरूकता बाइक रैली गुरुवार को प्रयागराज से चलकर कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना पहुंची,जहा जागरूकता रैली का एसपी,एएसपी,एडीएम ने स्वागत किया ।

महिला बाइक जागरूकता कार्यक्रम को एसपी ने संबोधित करते हुए महिला सशक्तिकरण के बारे में कहा कि नारी सम्मान और सुरक्षा के प्रति सरकार द्वारा अनेकों हेल्पलाइन जारी की गई है,जिनके माध्यम से महिला की सुरक्षा और सम्मान की रक्षा की जाती है।

इस दौरान एएसपी समर बहादुर सिंह,एडीएम जयचंद्र पांडेय,सीओ सिराथू डाक्टर के जी सिंह,सीओ चायल श्यामकांत सहित तमाम अधिकारी और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor