कौशाम्बी,
सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद एवम जूट का थैला प्रयोग करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष ने किया जागरूक,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र के मूरतगंज बाजार में नगर पालिका परिषद भरवारी अध्यक्षा कविता पासी ने पॉलिथीन व सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु व्यापारियों एवं जनमानस से आग्रह किया एवम सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के प्रति लोगो को जागरूक किया।
नगर पालिका अध्यक्षा ने सभी लोगो से कहा कि कोई भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें एवं ग्राहकों को खरीददारी के लिए कपडे या जूट के थैले का उपयोग हेतु जागरूक किया ,साथ ही जूट का थैला भी कई लोगो को दिया गया।उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक इस समय का सबसे अधिक विषाक्त प्रदूषक है यह मानव जाति के साथ साथ प्रकृति के लिए भी हानिकारक है।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण राज यादव, लेखा लिपिक बब्लू गौतम, लल्लू प्रसाद, विकास कुमार, राकेश यादव एवं अन्य तमाम लोग मौजूद रहें।